價格:免費
更新日期:2019-07-31
檔案大小:11M
目前版本:1.0.8
版本需求:Android 4.1 以上版本
官方網站:https://desicnn.aalekh.app
Email:suresh.chiplunkar@gmail.com
聯絡地址:67, Ground Floor, East Extension, Subhash Nagar, Bhilwara, Rajasthan India 311001
Desi CNN एप्लिकेशन विभिन्न राष्ट्रवादी विचारकों, चिंतकों एवं ब्लागरों का एक समूह है, जो भारतीय संस्कृति की मूल अवधारणा को स्थापित करने के पक्षधर है. यह जालस्थल उन लोगों की आवाज़ है, जो भारत के राष्ट्रीय हित को सर्वोपरि मानते हैं. इस समूह का मुख्य लक्ष्य यह है कि इस एप्लिकेशन के माध्यम से न सिर्फ हम राष्ट्रहित में संवाद की प्रक्रिया शुरू करें एवं तर्कसंगत ढंग से भारतीयता के समर्थन में विचार संप्रेषण का कार्य करें, बल्कि कई महत्त्वपूर्ण समाचार एवं आलेख जो तथाकथित मुख्यधारा के मीडिया में इरादतन और षड्यंत्रपूर्वक नहीं दिखाए-सुनाए-पढ़ाए जाते उन्हें वैचारिक बहस के केन्द्र में लाना, उन पर विमर्श आरम्भ करवाना. Desi CNN राष्ट्रवाद, हिंदुत्व एवं भारतीय संस्कृति के बिन्दुओं पर वैचारिक बहस का एक श्रेष्ठ मंच है. कई युवा हैं जो तेजी से बदलते भारत की तस्वीर एवं प्रक्रिया को अपनी सशक्त एवं ताज़ा लेखनी के माध्यम से इस एप्लिकेशन पर प्रस्तुत करना चाहते हैं, उनका भी स्वागत है.
Desi CNN उन सभी देशद्रोही एवं विघटनकारी तत्वों से वैचारिक रूप से दो-दो हाथ करने को तैयार है, जो राष्ट्रवाद एवं भारतीयता को विखंडित एवं बर्बाद करना चाहते हैं. भारत के सामाजिक ताने-बाने को छिन्न-भिन्न एवं कमजोर करने वाली “4M” (मार्क्स-मुल्ला-मिशनरी-मैकाले) जैसी ताकतें, जिनका स्वार्थ एवं हित इस संपूर्ण राष्ट्र की अवधारणा के विरुद्ध है, उनका पूरा कच्चा चिठ्ठा यहाँ प्रस्तुत करने का प्रयास किया जाएगा. यह एप्लिकेशन न सिर्फ भारत को एक अग्रणी राष्ट्र एवं वैश्विक मंच पर अग्रणी पथप्रदर्शक के रूप में देखना चाहती है, बल्कि इस देश की युवा शक्ति को “वैचारिक रूप से धधकते अग्निपथ” पर चलते हुए देखना चाहती है.
हमारा प्रयास रहेगा कि इस वेबसाईट के जरिये राष्ट्रवाद की अलख को नई दिशा प्रदान की जाए, तथा हिन्दीभाषी ग्रामीण युवाओं को इस लहर से जोड़ा जा सके